पुलिस के एतराज के बाद गूगल स्ट्रीट व्यूव सेवा निलंबित

इंटरनेट के जरिये तमाम जानकारी उपलब्ध कराने वाली वैश्विक कंपनी गूगल ने बेंगलूर में अपनी स्ट्रीट व्यूव सेवा निलंबित कर दी है। इसे कंपनी की वैश्विक मैपिंग परियोजना के लिए एक झटका माना जा रहा है। पुलिस के आदेश के बाद कंपनी ने यह सेवा निलंबित की।
गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम यह पुष्टि कर सकते हैं कि हमें स्ट्रीट व्यूव के संबंध में पुलिस आयुक्त से एक पत्र मिला है। हम इस समय स्ट्रीट व्यूव सेवा की समीक्षा कर रहे हैं। पुलिस की चिंताओं का निराकरण किए जाने तक हमने अपनी मैपिंग कारों का आवागमन रोक दिया है।
उल्लेखनीय है कि गूगल ने पिछले महीने भारत में अपनी स्ट्रीट व्यूव सेवा लांच की थी और विशेष ढंग से डिजाइन की गई कारों के जरिए शहर की सड़कों, गलियों का दौरा कर तस्वीरों का संग्रह करने का काम शुरू किया था। इन तस्वीरों को बाद में गूगल के नक्शों में दिखाया जाना था।
समझा जाता है कि बैंगलूर पुलिस ने गूगल के सड़कों और गलियों को नक्शे में कैद करने के काम पर एतराज किया था। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से ऐसा किया। गूगल को कई यूरोपीय देशों में भी इस तरह के काम से रोका गया है।

Post a Comment

0 Comments