"इसी साल 3डी मॉनीटर और लैपटॉप पेश करेगी एलजी


एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की इसी साल 3डी मॉनीटर तथा लैपटाप भारतीय बाजार में पेश करने की योजना है। कंपनी के ये उत्पाद 2डी कंटेंट को भी 3डी में दिखाने में सक्षम होंगे।

एलजी के प्रमुख (आईटी प्राडक्ट) संजय भट्टाचार्य का कहना है कि कंपनी नये एलईडी मॉनीटर तथा आईपीएस मॉनीटर के जरिए आईटी उत्पाद खंड में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है। उन्होंने बताया कि लैपटाप को अगस्त में फिर पेश किया जाएगा। कंपनी ने डेस्कटॉप तथा लैपटॉप 2009 में बंद कर दिए थे।
कंपनी को नये उत्पादों के साथ 2011 के दौरान 860-870 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है जबकि 2010 में उसने 766 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। एलजी इंडिया के कुल कारोबार में आईटी खंड की हिस्सेदारी 6-7 प्रतिशत है।
भट्टाचार्य ने कहा, मौजूदा वित्त वर्ष में हमें 3डी एलईडी उत्पादों से ज्यादा आय की उम्मीद नहीं है लेकिन 2013 में यह कुल आईटी खंड आय का 20 प्रतिशत तक हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments