आईटी क्षेत्र की दिग्गज इनफोसिस और कई क्षेत्रों से जुड़ी टाटा भारत में शीर्ष दो ब्रांड के तौर पर उभरे हैं और नए सूचकांक में इन ब्रांडों ने गूगल, नोकिया एवं फेसबुक जैसे वैश्विक ब्रांडों को शिकस्त दी है।
टीएलजी के नए सूचकांक में भारत में शीर्ष 10 ब्रांडों में से सात ब्रांड भारतीय हैं। टीएलजी द्वारा अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान फर्म ग्लोबस्कैन की साझीदारी में यह सूचकांक लांच किया गया। इसमें मंत्रियों, कंपनियों के निदेशकों और अखबार के संपादकों को कारपोरेट ब्रांडों की पहचान करने को कहा गया।
शीर्ष 20 कंपनियों की सूची में मारुति सुजुकी चौथे, लार्सन एंड टुब्रो 5वें, एसबीआई 7वें, एलआईसी 12वें, भारती एयरटेल 13वें, ओएनजीसी 14वें, आदित्य बिड़ला समूह 15वें, ओबेराय समूह 16वें, एचडीएफसी बैंक 17वें, डाक्टर रेड्डीज लैब 18वें और रैनबैक्सी 19वें पायदान पर रहा।
शीर्ष 10 ब्रांडों में विदेशी ब्रांडों में गूगल तीसरे, नोकिया छठे और फेसबुक आठवें पायदान पर रहा और हिंदुस्तान युनिलीवर नौवें पायदान पर रहा .