चोटिल कोलिंगवुड स्वदेश लौटेंगे


पर्थ। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आल राउंडर पाल कोलिंगवुड पीठ की चोट के कारण आस्ट्रेलियाई दौरे को छोड़कर स्वदेश लौटेंगे। सिडनी क्रिकेट मैदान में कल छठे वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान कोलिंगुवड चोटिल हो गए थे जिसमें इंग्लैंड को हार का मुंह देखना पड़ा था।
कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने बाद में कहा था कि टीम को इस अनुभवी खिलाड़ी की कमी खली जिसमें जीत के बाद आस्ट्रेलिया ने सात मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से बढ़त हासिल कर ली। विश्व कप से पहले यह 34 वर्षीय चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने वाला इंग्लैंड का छठा खिलाड़ी है। इस तरह इंग्लैंड की विश्व कप टीम के छह सदस्य चोटिल हैं जिनमें टिम ब्रेसनन, ग्रीम स्वान, स्टुअर्ट ब्राड, क्रिस ट्रेमलेट और अजमल शहजाद शामिल हैं। इंग्लैंड टीम ने बृहस्पतिवार को एक संक्षिप्त बयान जारी कर पुष्टि की कि कोलिंगवुड इंग्लैंड रवाना हो रहे हैं। इसके अनुसार, 'कोलिंगवुड पीठ की चोट के कारण सीरीज के बचे हुए मैचो में नहीं खेल पाएंगे।

Post a Comment

2 Comments

  1. शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  2. आपको पढकर बहुत अच्‍छा लगा .. इस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete