
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड [पीसीबी] शाहिद आफरीदी को आगामी विश्व कप के लिए भी टीम की कमान सौंपने के लिए तैयार है, लेकिन कुछ खिलाड़ी मिसबाह उल हक को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं। पीसीबी ने विश्व कप के लिए टीम घोषित करते समय कप्तान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।
सूत्रों के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष ऐजाज बट ने अब आफरीदी को कप्तान बनाने का फैसला किया है। हालांकि अब भी सबकी राय एक नहीं हुई है और कुछ मिसबाह को आफरीदी से बेहतर समझते हैं। सूत्र ने कहा, 'बट टीम प्रबंधन और अन्य के साथ कप्तानी मुद्दे पर चर्चा के बाद एक फैसले पर पहुंचे हैं कि इस समय कप्तान को बदलना ठीक नहीं होगा क्योंकि आफरीदी 2009 के अंत से वनडे टीम की अगुआई कर रहे हैं।'
अख्तर की भूमिका सीमित होगी: आफरीदी
पाकिस्तान के एक दिवसीय कप्तान शाहिद आफरीदी ने संकेत दिया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए मैचों और अगले महीने होने वाले विश्व कप में अनुभवी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की भूमिका काफी सीमित होगी। आफरीदी ने कहा कि अख्तर को मैच से इसलिए बाहर रखा गया क्योंकि उन्हें अपनी फिटनेस और फार्म पर और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। आफरीदी ने कहा, 'शोएब को खेलने का मौका दिया जा सकता है अगर हम अगले दो मैचों में सीरीज जीतने में सफल रहते हैं।'
0 Comments