चेन्नई, कोयंबटूर में एयरटेल की 3जी सेवा


नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने बृहस्पतिवार को चेन्नई और कोयंबटूर में अपनी 3जी सेवा शुरू की। कंपनी कर्नाटक में यह सेवा पहले ही शुरू कर चुकी है।
3जी सेवा के जरिए मोबाइल पर तेजी से डाटा डाउनलोड, वीडियो काल और टीवी प्रसारण देखना संभव है। भारती 3जी सेवा शुरू करने वाली टाटा टेलीसर्विसेज और रिलायंस कम्यूनिकेशन के बाद तीसरी निजी कंपनी है। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल पहले से ही 3जी सेवा सुविधा दे रही हैं।
भारती एयरटेल के अध्यक्ष [मोबाइल सेवा] अतुल बिंदल ने बयान में कहा कि आज हमने चेन्नई और कोयंबटूर में 3जी सेवा शुरू की। हम मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करने में आगे दक्षिण भारतीयों को यह सेवा दे कर खुश हैं। एयरटेल को 22 दूरसंचार सकिर्लों में से 13 सर्किल में 3जी सेवा का लाइसेंस मिला है। इसके लिए कंपनी को 12,295 करोड़ रुपये चुकाना पड़ा है।

Post a Comment

0 Comments