घर में बंद रहे तिवारी, आदेश की कॉपी का इंतजार

देहरादून, जागरण ब्यूरो। दिल्ली हाईकोर्ट के रोहित शेखर प्रकरण पर पूर्व मुख्यमंत्री नारायणदत्ता तिवारी का डीएनए टेस्ट कराने के आदेश से आज उनके आवास पर समर्थक और शुभचिंतक पहुंच गए। पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय जोशी के मुताबिक इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को कोर्ट के आदेश की कॉपी का इंतजार है, उसके आधार पर आगे कदम उठाने पर विचार किया जाएगा।
दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी का डीएनए टेस्ट कराने के आदेश की सूचना मिलने पर मीडिया कर्मियों ने गुरुवार को आवास पर संपर्क साधने की कोशिश की। तिवारी के खराब स्वास्थ्य और निजी मामला होने का हवाला देते हुए उनके स्टाफ ने किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया। हालांकि, यह सूचना मिलने पर आवास पर उनके समर्थक और शुभचिंतक भी पहुंचे।
इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय जोशी का कहना है कि अदालत का आदेश सर्वोपरि है। आदेश की कॉपी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही अगला कदम उठाने का अंदेशा उन्होंने जाहिर किया।

Post a Comment

0 Comments