टीचर ने छात्राओं के साथ किया कुछ ऐसा कि शर्मशार हुआ पेशा


सिडनी: यहाँ एक टीचर ने मासूम लड़कियों की मज़बूरी का फायदा उठाते हुए उन्हें ऐसा काम करने के लिए मजबूर किया जिसे जान कर किसी को भी इस महिला से नफ़रत हो जाए.



इस महिला की उम्र 53 साल है और वह अनाथ बच्चों को एडल्ट लिट्रेसी एजुकेशन देने का काम करती है. उसने गरीब और बेसहारा लड़कियों को पहले तो रहने के लिए घर देने का वादा किया और उसके बाद उन मासूम बच्चों को सेक्स करने के लिए लोगों को बेच दिया. उसके शिकार लड़कियों की उम्र 13 से 15 के बीच है.



मार्क रोनाल्ड नामक इस महिला को अख़बार में छपी एक खबर के बाद गिरफ्तार किया गया. हालाँकि उसने अपने ऊपर लगाए गए सारे इल्जाम को गलत बताया है. उसने कहा की उसे फसाने के लिए ये सब एक महिला कर रही है जो मुझसे जलती है.

Post a Comment

0 Comments