बॉडीगार्ड ने तोड़े नियम, सलमान की फिल्म की शूटिंग रुकी


मुंबई। नियमों के अनुसार किसी बॉलीवुड की फिल्म की शूटिंग लगातार 12 घंटे से ज्यादा नहीं की जा सकती और राष्ट्रीय पर्व के दिन कोई शूटिंग नहीं होनी चाहिए। विवादों में रहने वाले अभिनेता सलमान खान की निर्माणाधीन फिल्म बॉडीगार्ड ने दोनों नियम तोड़े और अब विवादों में फंस गई है।
सलमान के जीजा, निर्माता अतुल अग्निहोत्री की इस फिल्म के खिलाफ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया एमप्लॉइज (एफडब्ल्यूआइइ) कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में फिल्म के सेट पर छापेमारी के बाद एफडब्ल्यूआइइ ने फिल्म की शूटिंग रुकवा दी।
एफडब्ल्यूआइइ सेट पर काम करने वाले कर्मचारियों की संस्था है, जो इस बात का ध्यान रखती है कि उनका शोषण न हो। एफडब्ल्यूआइइ का आरोप है कि इस फिल्म की शूटिंग लगातार 20 घंटे तक की जा रही है। इसके अलावा 26 जनवरी के भी फिल्म की शूटिंग की गई।
नियमों को तोड़ने के आरोप में बॉडीगार्ड की शूटिंग को दो बार रोका जा चुका है। हालांकि अतुल एवं सलमान ने छापा मारने आए अधिकारियों को मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन उनकी एक न चली। अब इस बात का इंतजार है कि एफडब्ल्यूआइइ फिल्म के खिलाफ क्या कदम उठाता है?

Post a Comment

0 Comments