2G में घाटे के लिए NDA दोषीः सिब्बल


नई दिल्ली।। टेलिकॉम मिनिस्टर कपिल सिब्बल ने 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन में 1.76 लाख करोड़ रुपये के नुकसान के कैग के आकलन को पूरी तरह गलत बताया है। सिब्बल ने कहा कि टेलिकॉम आवंटन में जो भी नुकसान हुआ है, उसके लिए तत्कालीन एनडीए सरकार जिम्मेदार है।

सिब्बल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कैग ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में हुए नुकसान के आकलन के लिए जो तरीका अपनाया है, उसका कोई आधार नहीं है। सिब्बल ने कहा कि वह किसी के बचाव में यह बात नहीं कह रहे हैं।

सिब्बल ने टेलिकॉम आवंटन में हुए नुकसान का ठीकरा तत्कालीन एनडीए सरकार के सिर फोड़ा। सिब्बल ने कह कि यूपीए सरकार ने 1999 की एनडीए सरकार की टेलिकॉम पॉलिसी को ही लागू किया है। आज नुकसान हो रहा है तो हमें दोषी ठहराया जा रहा था।

सिब्बल ने कहा कि एनडीए सरकार ने खुद ही टेलिकॉम पॉलिसी बनाते वक्त रेवेन्यू को अहमियत नहीं दी थी। एनडीए सरकार ने ही लाइसेंस फीस रेवेन्यू के 15 % से घटाकर 10 % की थी।

उन्होंने कहा कि लाइसेंस फीस को रेवेन्यू शेयरिंग में ट्रांसफर कर देने से यह घाटा हुआ। जिसके लिए पूरी तरह से तत्कालीन एनडीए सरकार जिम्मेदार है।

Post a Comment

0 Comments