नन्हे जाफ़र का बड़ा रिकॉर्ड



अरमान जाफ़र अपने पिता और कोच को अपनी सफलता का श्रेय देते हैं

भारतीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड गढ़ने वाले बल्लेबाज़ देने वाले शहर मुंबई में एक और बालक ने हैरान कर देने वाली पारी खेली है.

पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफ़र के 13 वर्षीय भतीजे अरमान जाफ़र ने मुबंई की स्कूल क्रिकेट की अंडर-14 प्रतियोगिता के एक मैच में 498 रन का स्कोर बनाया है.

ये मुबंई के स्कूल क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.

बांद्रा के रिज़वी स्प्रिंगफ़ील्ड स्कूल के लिए खेलते हुए अरमान ने दादर के राजा शिवाजी स्कूल के ख़िलाफ़ 77 चौक्कों की मदद से 490 गेंदों पर 498 का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

'सचिन हैं आदर्श'

अरमान सचिन को अपना आदर्श मानते हैं

दक्षिण मुंबई के क्रॉस मैदान पर अरमान जाफ़र 500 रन पूरे करने से पहले विकेटकीपर के हाथों कैच थमा बैठे.

चौदह वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों की जाइल्स शील्ड में अरमान जाफ़र ने अपनी पारी के दौरान विरोधी टीम को कोई विशेष अवसर नहीं दिया.मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो and mobile price देखने के लिए जाएं http://dailynewsinhindi.blogspot.com/ ,http://brijeshmixmasala.blogspot.com/,http://brijesh-findmobilephoneandprices.blogspot.com/


रनों का अंबार लगाकर अरमान ने अंडर-14 श्रेणी में परिक्षित वालसानकर के 366 रनों को रिकॉर्ड को तोड़ा है.

बुधवार सुबह अरमान जाफ़र ने 295 रनों से आगे खेलना शुरू किया था. वे सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं.

आठ घंटे से भी अधिक विकेट पर बने रहने के बाद अरमान जाफ़र ने कहा, "मेरे आदर्श सचिन तेंदुलकर हैं. मैं रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं खेल रहा था लेकिन मैं जब तक संभव हो बैटिंग करते रहना चाहता था.

Post a Comment

0 Comments