10 का दमः साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म


जानी मानी बिजनेस मैग्जीन फो‌र्ब्स ने साल 2010 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पहले पायदान पर एनीमेटेड फिल्म 'टाय स्टोरी 3' को जगह मिली है। यह फिल्म एक 10 इंच लंबे अंतरिक्षयात्री और एक काउ ब्वाय के बारे में है। फोर्ब्स के मुताबिक इस फिल्म ने बाक्स आफिस पर धमाल मचाते हुए करीब 1.6 अरब डालर की कमाई की।

फो‌र्ब्स ने कहा है कि यह फिल्म न सिर्फ इस साल सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है, बल्कि इसने एनिमेटेड फिल्म के रूप में सर्वाधिक कमाई करने के मामले में पहले के सारे रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म में टाम हैंक्स ने काउब्वाय वूडी के लिए अपनी आवाज दी है, जबकि अंतरिक्ष यात्री के लिए टिम एलेन ने अपनी आवाज दी है। यह फिल्म कमाई के मामले में अब तक की फिल्मों में पांचवे पायदान पर है।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में जानी डेप स्टारर 'एलिस इन वंडरलैंड' को 1.02 अरब डालर की कमाई के साथ दूसरे पायदान पर जगह मिली है। वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर 'हैरी पाटर एंड द डेथली हालोज- पर्ट 1 को जगह मिली है। इस फिल्म ने कुल 83.1 करोड़ डालर की कमाई की है।

Post a Comment

0 Comments